दमोह में अवैध पटाखा कारोबार का भंडाफोड़ ₹5 लाख के पटाखे जब्त

 💥 दमोह में अवैध पटाखा कारोबार का भंडाफोड़, ₹5 लाख के पटाखे जब्त


दिवाली से पहले पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबार पर करारा प्रहार किया है। सागर संभाग के दमोह जिले के देहात थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹5 लाख कीमत के 60 कार्टून अवैध पटाखे बरामद किए हैं।

दमोह में अवैध पटाखा कारोबार का भंडाफोड़, ₹5 लाख के पटाखे जब्त


यह कार्रवाई मंगलवार को थाना प्रभारी रचना मिश्रा के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई थी।


टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम इमलई में बिना लाइसेंस के पटाखों का भारी मात्रा में भंडारण किया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी की कार्यवाही की। छापेमारी के दौरान आरोपी शुभम पटेल के मकान से अवैध रूप से रखे गए 60 कार्टून पटाखे बरामद किए गए।


पुलिस जांच में सामने आया कि शुभम पटेल और शुभम साहू दिवाली से पहले इन पटाखों की अवैध सप्लाई की तैयारी में थे। दोनों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं —


1. शुभम पिता दीनदयाल पटेल, निवासी हटा नाका, मुक्ति धाम दमोह 

2. शुभम पिता अशोक साहू, निवासी फुटेरा वार्ड नंबर 2, दमोह


जब्ती में छोटे-बड़े पटाखों और आतिशबाजी सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹5 लाख आंकी गई है।


कार्यवाही के दौरान निरीक्षक रचना मिश्रा, प्रधान आरक्षक आलोक सहित बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौजूद रही।


मामले में सीएसपी एच. आर. पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि —


त्योहारों के मद्देनजर अवैध भंडारण और सप्लाई करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। बिना लाइसेंस विस्फोटक सामग्री रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुतकीर्ति सोमवंशी और जिला दंडाधिकारी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध पटाखा भंडारण और निर्माण पर तत्काल कार्रवाई करें।


अब तक कई स्थानों पर कार्रवाई की जा चुकी है। दमोह देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा एवं उनकी टीम ने एमलई क्षेत्र में शुभम पटेल के खेत से अवैध पटाखे बरामद किए हैं। जिनकी कीमत करीब ₹5 लाख बताई जा रही है।


पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।





🌊 सागर जिले के बंडा में खेतों और पुलिया पर दिखा मगरमच्छ, मचा हड़कंप


सागर जिले के बंडा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की रात ग्राम पंचदारी में उस समय अफरातफरी मच गई जब गांव के पास खेतों और पुलियों के ऊपर एक मगरमच्छ को रेंगते हुए देखा गया।


सागर जिले के बंडा में खेतों और पुलिया पर दिखा मगरमच्छ, मचा हड़कंप


अचानक मगरमच्छ दिखने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। जानकारी के अनुसार एक युवक देर रात बजनारी की पुलिया से गुजर रहा था। तभी उसे सड़क किनारे रेंगती हुई एक बड़ी आकृति दिखाई दी। पास जाकर देखा तो वह मगरमच्छ था।


युवक घबरा गया और तुरंत गांव वालों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बिना देरी के सूचना वन विभाग बंडा को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी पर रहने की समझाइश दी और मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की।


कुछ देर की कवायद के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित काबू में लिया गया। घटना के दौरान उत्सुक लोगों की भीड़ बनी रही लेकिन टीम ने सतर्कता बरतते हुए किसी को पास नहीं आने दिया।


वन विभाग का कहना है कि नदी किनारे बसे इलाकों में अक्सर बाढ़ या जल प्रवाह के चलते मगरमच्छ भटक कर गांव तक पहुंच जाते हैं। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि यह मगरमच्छ किस रास्ते से पुलिया तक आ गया।


ग्रामीणों में इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं और अंदेशे चल रहे हैं। रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को वाहन से धसान नदी ले जाया गया और प्राकृतिक आवास में उसे छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्यवाही की सराहना की और राहत की सांस ली।


वन विभाग अधिकारी ने बताया —


कल करीब पौने 12 बजे हमें रात में सूचना मिली कि एक मगरमच्छ बजारी की पुलिया के पास खेत में जा रहा है। वहां काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी। हमने तत्काल दल गठन किया और टीम को मौके पर रवाना किया। सबसे पहले पब्लिक को वहां से हटाया गया ताकि रेस्क्यू सुरक्षित रूप से हो सके। इसके बाद मगरमच्छ को पकड़कर नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.