धार (मध्य प्रदेश): धार जिले के बिलदाहाट बाजार में उस वक्त भगदड़ मच गई जब यहां पर मौजूद कई पटाखा दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में आसमान में धुएं का गुबार छा गया और मौके पर अफरातफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, बाजार में कुछ बच्चे पटाखों से खेल रहे थे, तभी गलती से एक जलता हुआ पटाखा पास की एक दुकान में जा गिरा। देखते ही देखते दुकान में रखे पटाखों ने आग पकड़ ली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसने पास की कई दुकानों को भी जला दिया।
भागदौड़ और चीख-पुकार के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोग और एक महिला झुलस गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सौभाग्य से किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं मिली है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी।
यह घटना थाना गंधवानी क्षेत्र के ग्राम बिलदा की है, जहां शुक्रवार को साप्ताहिक हाट बाजार भरता है। बाजार की शुरुआत में कुछ अस्थायी पटाखा दुकानें लगी हुई थीं। बताया जा रहा है कि बच्चों द्वारा पटाखे खेलने के दौरान एक पटाखा इन दुकानों तक पहुंच गया, जिससे यह बड़ी आगजनी हुई।
फिलहाल प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और बाकी पटाखा दुकानों की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।
छतरपुर में अवैध पटाखों पर बड़ी कार्रवाई — ₹1 लाख के पटाखे जब्त, मकान सील
छतरपुर (मध्य प्रदेश): दीपावली से पहले प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास स्थित एक दुकान और मकान से करीब ₹1 लाख मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए हैं। प्रशासन ने मौके पर ही मकान को सील कर दिया है।
यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे तहसीलदार पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में की गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अरविंद दांगी और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे। टीम ने जब मकान की तलाशी ली तो वहां बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद हुए।
जांच में सामने आया कि इन पटाखों की बिक्री दीपावली के लिए बिना लाइसेंस के अवैध रूप से की जा रही थी। प्रशासनिक टीम ने मौके पर ही सभी पटाखों को जब्त कर लिया और जिस कमरे में यह पटाखे रखे गए थे, उसे सील कर दिया गया।
बताया गया कि यह मकान जैन साहब का है जिसे अंकुर अग्रवाल ने किराए पर लिया हुआ था।
पड़ोसी शरद गुप्ता ने बताया कि उन्हें पटाखों के अवैध भंडारण की जानकारी नहीं थी, वहीं उन्होंने प्रशासन की मिलीभगत का आरोप भी लगाया।
तहसीलदार पीयूष दीक्षित ने बताया कि यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की गई है।
मकान को सील कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि दीपावली के दौरान बिना लाइसेंस पटाखे बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे मामलों में कठोर दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएंगे ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल न हो।