🚨 सागर पुलिस लाइन में मचा हड़कंप — फैमिली क्वार्टर में मिला ज़हरीला रसेल वाइपर सांप
मध्य प्रदेश के सागर के पुलिस लाइन इलाके में बने फैमिली क्वार्टर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब अचानक यहां रहने वाले लोगों की नजर एक रसेल वाइपर सांप पर पड़ी। यह सांप देश के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है।
अचानक दिखा खतरनाक सांप
देर रात पुलिस लाइन स्थित फैमिली क्वार्टर में रहने वाले सब इंस्पेक्टर हेमंत पटेल के फ्लैट के बाहर यह जहरीला सांप दिखाई दिया।
सूबेदार साहब ड्यूटी से लौटे थे, तभी उनकी नजर अचानक रसेल वाइपर पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को दी।
रेस्क्यू अभियान चला
सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।
बताया गया कि सांप पहले क्वार्टर से निकलकर पास बने पार्क में घुस गया था, जिसके बाद उसे सुरक्षित पकड़ लिया गया।
देश का सबसे जहरीला सांप
सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा ने बताया कि रसेल वाइपर भारत का सबसे खतरनाक और जहरीला सांप होता है।
इसके काटने से इंसान की कुछ ही सेकंडों में मौत हो सकती है।
यह सांप अक्सर गर्म जगहों या अंधेरे कोनों में छिप जाता है।
सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी
इस घटना से पूरे पुलिस क्वार्टर क्षेत्र में दहशत फैल गई।
हालांकि, सूबेदार हेमंत पटेल की सूझबूझ और समय पर दी गई सूचना से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
फिलहाल, सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा गया है।
धनतेरस से पहले सागर जिले में दर्दनाक हादसा — ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत
मध्य प्रदेश के सागर जिले में धनतेरस से ठीक एक दिन पहले एक दर्दनाक हादसा हो गया। बंडा क्षेत्र के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया है।
जानकारी के अनुसार, बंडा से लगभग 4 किलोमीटर दूर सोरई गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा सोरई बाईपास पर हुआ, जब ट्रैक्टर ट्रॉली को ऊपर चढ़ाया जा रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर रिवर्स होकर पलट गया।
इस हादसे में श्रीराम राजपूत नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जबकि उसके साथ मौजूद दूसरा व्यक्ति कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
ट्रैक्टर पलटते ही उसमें आग लग गई, जिससे चालक बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
धनतेरस के ठीक पहले हुए इस हादसे से क्षेत्र में गम का माहौल है।